PM Modi's visit to China is beneficial for Both the countries. Both the country leaders, endorsed a work of special representative to find mutual settlement. In the above video, we have disclosed the innovative step took by them and how it will influence the bilateral relation. <br /> <br />पीएम मोदी और शी जिनपिंग की मुलाकात का नतीजा निकलता दिख रहा है । हाल ही में मोदी चीन के दौरे पर गए है और वहीं, जिनपिंग से वार्ता कर दोनों देशों के बीच संबंधों को सुधारने में लगे है । ऐसे में दोनों नेताओं के एक अनोखे पहल पर बातचीत की जा रही है जिससे दोनों देशों के बीच बातचीत के लिए इस खास तरीके को अपनाया जाएंगा ।